बरेली, जुलाई 10 -- फोटो 09- भमोरा के गांव भरताना में रायसती का मेला लगा भमोरा। गांव भरताना के प्राचीन शीतला देवी मंदिर रायसती मेला लगा, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच और प्रसाद चढ़ाया। मान्यता है कि यहां प्रसाद और चुनरी चढ़ाने से चर्मरोग आदि नहीं होते हैं। इस दौरान मेले में काफी भीड़ जुटी। आषाढ माह में गुरू पूर्णिमा को मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में चाट, पकौड़े, मिठाई, खेल खिलौने आदि के स्टाल लगाये गए। ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...