बस्ती, जनवरी 3 -- बस्ती। साऊंघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत धमौरा के पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में अधिकारियों को देखकर गांव की महिलाएं आपा खो बैठीं। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि हमें या तो शौचालय दीजिए या हमारे यहां का सामुदायिक शौचालय ठीक करा दीजिए। आज के इस दौर में हम खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर माया देवी ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का गड्ढा दो माह पूर्व ही पट गया है। पानी की टंकी, टायलेट सीट व टोटी भी खराब हो चुकी है। शौचालय पूरी तरह खराब हो चुका है। गांव की महिलाएं अब खुले में शौच के लिए जा रही हैं। यहां की समस्या से संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मार्ग दुर्घटना में घ...