अयोध्या, सितम्बर 8 -- भदरसा संवाददाता। नेपाल से वापस महाराष्ट्र के शिर्डी जा रही पैदल ज्योति यात्रा रविवार को भरतकुंड पहुंची। यहां से यह यात्रा महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई है। यात्रा संयोजक शुभम दीपक जीरे निवासी कोवर गांव शिरडी ने बताया कि यह 26 वर्षो से इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।प्रत्येक वर्ष किसी धार्मिक माता मंदिर से पैदल ज्योति यात्रा निकाली जाती है,जो नवरात्र के प्रथम दिन गांव पहुंचती है। इसके बाद नौ दिवसीय शारदीय उत्सव होता है। इस वर्ष टीम के 27 सदस्य डीसीएम से नेपाल पहुंचे और वहां से चार सितंबर को ज्योति यात्रा के साथ वापस शिर्डी के लिए रवाना हुए। 22 नवंबर की सुबह ज्योति यात्रा शिरडी पहुंचेगी और फिर शारदीय नवरात्र उत्सव कार्यक्रम होगा। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...