आगरा, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भरगैन के जंगल में एक अधेड़ का शव खेत पर मिला है। जानकारी मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए और मौका मुआयना कर पूरे मामले की जानकारी ली है। घटनास्थल का मौका मुआयना कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और परिजनों के आरोप के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक कस्बा भरगैन निवासी 48 वर्षीय रतिराम पुत्र बाबूराम का शव कस्बा के बाहर ट्यूबवेल की कुंडी में पड़ा मिला है। घटना की जानकारी के बाद परिवार के लोग पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे सीओ संतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक राम वकील सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की। मृतक रतिराम के भाई अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रतिराम गत 18 जून की रात करीब स...