अररिया, जुलाई 22 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी अभियान चलाकर पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार पांचों आरोपी लंबे समय से न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शेखपुरा गांव वार्ड संख्या सात के रहने वाले चार वांछित वारंटी जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे वह अपने घर पर छिपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज यादव पिता- गंगा यादव, सुमन यादव पिता- उद्रानंद यादव , उद्रानंद यादव पिता- स्व अनुपलाल यादव और डोमी यादव उर्फ सिंटू यादव पिता- राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार सुकेला वार्ड संख्या दस निवासी अशर्फी शर्मा के पुत्र कलानंद शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश क...