अररिया, सितम्बर 24 -- भरगामा । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में सोमवार नवरात्र शुरू है। पराशक्ति की प्रतीक देवी दुर्गा की आराधना के नौ दिनों के इस पावन मौके पर पूजा अर्चना जारी है। आराधना कर भक्त सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। लोग विधि-विधान के साथ मंदिरों और घरों में पूजा कर रहे हैं। मां के दरबार में नारियल,चुनरी और प्रसाद चढ़ाते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को महिलाएं व कन्याएं पारंपरिक वेश भूषा में सज धज कर माता की आराधना में लीन रही। महथावा बाजार व सिमरबनी बाजार में लाउडीस्पीकरों पर गूंजते गीत और भजन संध्या के आयोजनो से बाजार में हर तरफ माहौल भक्तिमय हो गया है। स्थानीय नवयुवक संघ पूजा समिति ने इस बार बेहतरीन तैयारियां की है। वहीं कदमाहा, जयनगर, सिमरवनी, भरगामा, शेखपूरा, गम्हरिया, पैकपार, हरिपुर कला गाव स्थित दुर्गा मंदिर में भक्ति...