अररिया, जून 24 -- अररिया। मंगलवार को 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र भरगामा का क्षमता विस्तार करने के लिए पूर्व में लगे एक पांच एमवीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर को बदलकर 10 एमवीए पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा। इससे लोड बढ़ने से निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी । इस कार्य के लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र भरगामा से निकलने वाली सभी 11 केवी 0 फीडरों की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में भरगामा, रामपुरआदि, मनुल्लाहपट्टी, पैकपार, रघुनाथपुर उत्तर, रघुनाथपुर दक्षिण आदि प्रमुख हैं। यह जानकारी अररिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...