अररिया, मई 16 -- भरगामा, ए.सं.। प्रमंडल स्तरीय माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज में सम्मान समारोह आयोजित में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भागलपुर व पूर्णिया प्रमंडल के छह जिलों के 181 शिक्षकों व शिक्षिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें अररिया जिले के 14 शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हैं। इन शिक्षकों का चयन उनके विद्यालयों में नवाचार तकनीकी प्रयोग और बच्चों को आनन्द दायी वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के आधार पर सम्मानित किया गया है। इसमें भरगामा प्रखंड से शिक्षिका शगूफा उमविा भरना को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से शगूफा को विद्यालय के एचएम अरविंद आलोक, देव निरंजन चौधरी, असमत प्रवीण खानम, शिवाका कुमारी, धनंजय कुमार पांडेय, ब्रजेश कुमार झा, काशी नाथ साह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष ललित कुमार ललन, रौशन कुमार सिंह, मदन कुमार, अनंत कुमा...