अररिया, जून 2 -- भरगामा । निज संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र के कुशमौल गांव में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । इस कार्रवाई मे पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान अवैध शराब धंधा के मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुशमौल गांव में अवैध रूप से विदेशी शराब का बड़ा कारोबार संचालित किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार के साथ एसआई रविंद्र सिंह , अखिलेश कुमार, रमेन्द्र कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशमौल निवासी सदानंद सरदार के पुत्र अशोक सरदार के घर छापेमारी की। तलाशी के दौरान वहां से 53.875 ल...