गढ़वा, सितम्बर 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भय प्रगट कृपाला दीनदयाल कौशल्या हितकारी... कृपालु और दीनों पर दया करने वाले प्रभु भगवान राम कौशल्या के हितकारी के रूप में प्रकट हुये। यह पंक्ति भगवान श्री राम के जन्म के समय कौशल्या माता द्वारा की गई स्तुति का एक अंश है. इसका उल्लेख रामचरितमानस के बालकांड में है। उक्त बातें शारदीय नवरात्र के अवसर पर तिवारी मरहटिया में हो रहे प्रवचन के दौरान उत्तर प्रदेश से आयी प्रवचनकर्ता निशी शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि भय प्रगट: प्रकट हुये सामने आये कृपाला: कृपालु, दयालु, दीनदयाल। दीनों पर दया करने वाले, गरीबों के प्रति करुणा करने वाले। कौशल्या हितकारी मतलब कौशल्या माता के हितकारी यानी उनके लिए शुभ करने वाले। उन्होंने कहा कि भगवान राम के धरती पर अवतार लेने का वर्णन है। कौशल्या माता के घर श्री राम के जन्म पर उन्हें...