मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मधेपुरा। बुडको के एसडीओ सुमित भारती ने बताया कि ड्रेनेज का निर्माण कार् मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। मानकाें के अनुरूप निर्माण सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर भय का माहोल बनाया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि विधायक द्वारा कार्यस्थल पर एक श्रमिक को थप्पड़ मारा गया है। इससे कार्य स्थल पर भय का महोल बन गया है। भय के माहोल में निर्माण कार्य करना संभव नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज का निर्माण कार्य फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने पर ही निर्माण कार्य किया जा सकेगा। एसडीओ ने कहा कि इससे पूर्व अभियंताओं को भी धमकाया गया। ऐसी स्थिति में काम करना संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...