पटना, नवम्बर 13 -- प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. प्रमोद चंद्रवंशी ने आरोप लगाया है कि राजद के कार्यकर्ता लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ते हुए भय और आतंक का माहौल बना रहे हैं। गरीब, दलित और अति पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को डराकर, धमकाकर मतदान से रोकने का जो घृणित प्रयास किया है, वह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। डॉ. चंद्रवंशी ने बताया कि तरारी विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदाता को मतदान के बाद गोली मार दी गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। यह कृत्य अमानवीय और लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है। राजद को न तो जनता के जनादेश पर विश्वास है, न चुनाव आयोग, प्रशासन और न्यायपालिका पर।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...