मिर्जापुर, अप्रैल 7 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव के अनंदी कुंवरि देवी के प्रांगण में आठ दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन रामनवमी को श्रीराम जन्म की मनोहरी रामलीला देख लीला प्रेमी भाव विभोर हो गए । मध्य प्रदेश के धर्मपुरा खटखरी से पधारे आदर्श रामलीला कमेटी के ब्यास के रुप में कृष्णकांत तिवारी के निर्देशन में कलाकारों ने चैत माह नवरात्र के नवमी तिथि पर भगवान श्रीराम के जन्म की भावपूर्ण प्रस्तुति दी ।भगवान श्री राम का जन्म होते ही दर्शक हर्षित हो उठे और पूरा पंडाल जयकारे से गूंज उठा। राजा दशरथ और उनकी तीनों रानियां पुत्र नहीं होने पर उत्तराधिकारी कौन होगा इसे लेकर चिंतित थी l महराज दशरथ ने श्रृंगी ऋषि को बुलाकर पुत्र येस्टि यज्ञ कराया । यज्ञ के प्रभाव से उन्हें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के रूप में पुत्र की प्राप्ति हु...