पीलीभीत, जून 23 -- प्री मानसून बारिश के तौर पर पिछले रविवार को हुई 35 मिमी बारिश के बाद लोगों को उम्मीद थी कि रविवार तक जोरदार बारिश होगी। पर यह कयासबाजी ही साबित हुई। सुबह हल्की फुहार के बाद पूरे दिन तेज उमस रही। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा.एसएस ढाका ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमा 35.8 और न्यूनतम 28.2 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता 81 से 54 दर्ज की गई। अनुमान है कि तापमान अगले चौबीस घंटे में कुछ कम होगा। जबकि एक्यूआई 45 रहा। रविवार की सुबह हल्की फुहार के बाद उमस ने लेागों को परेशान किए रखा। धूप छांव वाले बादलों की वजह से लोग बाहर कम ही निकले। इस वजह से सड़कों पर भी रविवार को रौनक कम ही रही। हालांकि लोग बारिश को लेकर आसमान जरूर निहारते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...