रामगढ़, फरवरी 27 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो के शिवालयों में महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को सुबह से रात तक जहां एक ओर पूजा-पाठ आदि के अनुष्ठान होते रहे वहीं देर शाम कई शिवालयों से औघरदानी महादेव की बारात भी निकली। भभूति लगाए के पालकी सजाए के भोले बाबा चले ब्याह रचाने...... आदि गीतों के धून पर तथा बाजे-गाजे और गीतों की धुन पर सदाशिव की बारात में थिरकते श्रद्धालु महिलाओं, युवतियों और युवकों ने नगर भ्रमण किया। घाटो में भोले बाबा की भव्य बारात निकली जिसमें देवाधिदेव महादेव, मां जगतजननी पार्वती तथा बाराती बने बच्चों के साथ इस बारात में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया। जहां सभी ने बारातियों का भव्य स्वागत किया। महिलाओं और युवतियों ने मंगलाचार के गीत गाकर उनके द्वार पूजन का अनुष्ठान पूरा किया। वहीं मध्य रा...