भभुआ, अक्टूबर 15 -- एकता चौक पर रोड जाम में डेढ़ घंटा तक फंसे रहे यात्री व निजी वाहन एकता चौक के आसपास की बंद हो गईं दुकानें, लोगों में दिखा गुस्सा व गम (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 14 में बुधवार की दोपहर बदमाश ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी। मृतक 30 वर्षीय रामलाल चौधरी वार्ड 15 निवासी बसंत मल्लाह का बेटा था। बदमाश ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब रामलाल वार्ड 14 में तीन-चार लड़कों के साथ बैठा था। बदमाश युवक आया और उसे गोली मार भाग निकला। मुहल्ले के लोग और परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में डॉ. विनय कुमार तिवारी ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गुस्साए लोग शव लेकर शहर के प्रमुख चौराहा एकता चौक पर पहुंचे और शव के साथ रोड को जाम कर दिया। विरोध प्रदर्शन करनेवाले ...