भभुआ, सितम्बर 30 -- छोटे शहर की बेटी ने मेहनत और जुनून से पाया बड़ा मुकाम वार्ड सात के पार्षद मनोज सिंह की है बेटी, डॉक्टर बनने की चाह (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। पटना में आयोजित आईग्लैमसमिस बिहार ब्यूटी चैंपियनशिप 2025 में भभुआ शहर की डॉली को मिस बिहार बन कैमूर का नाम रौशन किया। शहर के वार्ड सात के पार्षद मनोज कुमार सिंह और गीता देवी की बेटी डॉली कुमारी ने मिस बिहार का खिताब जीता है। उसने यह पुरस्कार जीतकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है। डॉली ने बताया कि उनके माता-पिता ने हौसला दिया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इनकी यही ताकत उसे इस मुकाम तक पहंुचाया है। डॉली कुमारी ने कहा, 'मैंने हमेशा यही सीखा है कि यदि किसी काम को मेहनत और जुनून के साथ किया जाए, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि सपनों...