भभुआ, जनवरी 25 -- पेज चार की खबर भभुआ शहर का जाम बना स्थायी सिरदर्द, हर दिन थमती रफ्तार पटेल चौक से पुराना चौक तक रोज़ जूझ रहे लोग, व्यवस्था हुई बेबस अस्थायी कार्रवाई नहीं, स्थायी समाधान की मांग कर रहे शहर के लोग भभुआ, नगर संवाददाता। शहर में जाम अब कोई नई या अचानक पैदा हुई समस्या नहीं रह गई है, बल्कि यह रोज़मर्रा की जिंदगी का स्थायी हिस्सा बन चुका है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पटेल चौक, बिजली कॉलोनी, जयप्रकाश चौक, एकता चौक और पुराना चौक पर लगभग हर दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग इन रास्तों से गुजरने से पहले दो बार सोचने लगे हैं। कुछ ही दूरी तय करने में लंबा वक्त लग जाता है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों तक, हर कोई इस जाम ...