सहारनपुर, जून 30 -- नानौता क्षेत्र के गांव भनेड़ा खेमचंद में दो किसानों के विद्युत मोटर और एक किसान का भैंसा चोरी हो गया। पीडितों ने तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। रविवार को थाना पहुंचे पीड़ित किसान विक्रम सिंह पुत्र पदम सिंह व दिनेश कुमार पुत्र राजबीर सिंह ने बताया कि बीती रात्रि अज्ञात चोर उनके खेतों पर लगे साढ़े सात हार्स पावर के विद्युत मोटर चुरा ले गए। जबकि अन्य घटना में किसान नरेश पुत्र मकतूल सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके घेर में बंधे एक भैंसा को चोर चुरा ले गए। पीडित ने बताया कि घेर के बाहर कटीले तार लगे हुए हैं। लेकिन चोर इन तारों को काटकर घेर में बंधे एक भैंसा को चुरा ले गए। जसवीर फौजी, श्यामवीर सिंह, ऋतुराज, अनुज, मोंटी व मोहन आदि ग्रामीण के साथ पीडित किसानों ने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि चोरी गए भैंसा व व...