बागेश्वर, जून 2 -- धरमघर रेंज के धपोली और भद्रकाली के बाद अब भदौरा, देवल बिछराल व झटौली के जंगल आग की चपेट में आ गए हैं। जंगलों में सोमवार की सुबह से आग लग गई। आग से धुएं का गुबार उठने लगा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और जल्द आग पर काबू पाने की मांग की। सोमवार को क्षेत्र के तीन-तीन जंगल एक साथ जल गए। वन विभाग की लाख चेतावनी के बाद भी अराजक तत्व जंगलों को आग लगाने से पीछे नहीं हैं। दो दिन पहले भद्रकाली और धपोली के जंगल धधके। वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन दो दिन आद ही एक साथ तीन-तीन जंगलों में आग लग गई। आग से जहां वन संपदा को नुकसान हो रहा है, वहीं वातावरण भी दूषित हो रहा है। लोगों ने वन विभाग से आग पर काबू पाने तथा अराजत तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि आग बुझ...