जौनपुर, मई 9 -- सरकी। जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के पेसारा गांव मे 8 मई गुरुवार की रात ओसानपुर भदोही से आयी बारात में शामिल बारातियों को घरातियों ने पीटकर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि द्वाराचार से पहले बाराती पानी पीने के लिए पहुंचे ही थे कि फ्लोर डीजे संचालक से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसमें उसने अपने सहयोगियों को बुला लिया और बारातियों को लाठी डंडे से पीटने लगा। बारात में आयी मैजिक का शीशा टूट गया वही मैजिक वाहन चालक जय प्रकाश प्रजापति ओसानपुर, भदोही के सिर में गंभीर चोट आई और सहयोगी सुनील पाल को भी चोट आई जिसमे उसने बताया उसका मोबाइल भी मारपीट करने वाले छीन ले गए। घायलों का निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा। पुलिस और घरातियों के मनाने के बाद द्वाराचार और शादी की रस्में हुई। बारात ...