भदोही, नवम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। चौरी भरत मिलाप के कारण एक नवंबर को भदोही-वाराणसी मार्ग पर रुट डायवर्जन रहेगा। इसके अलावा ममहर-चौरी मार्ग पर भी वाहनों को दूसरे मार्गों से आवागमन कराया जाएगा। जिला यातायात प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक नवंबर को चौरी का भरत मिलाप है। ऐसे में एक और दो नवंबर को हल्के एवं भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा। शनिवार को नौ बजे से दो नवंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन प्रभावित रहेगा। पाल चौराहा से वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जो भदोही की तरफ आ रहे हैं, उनको पाल चौराहा से थाना चौरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। उक्त वाहन रेलवे लाइन क्रास कर थाना चौरी होते हुए मानिकपुर से भदोही की तरफ जाएंगे। थाना चौरी-महराजगंज की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को मानिकपुर तिराहे की तरफ डायवर्ट करके जिन्हें वाराणस...