सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। सीआईएसएफ मैदान पर खेली गयी स्व.बाबू लाल वर्मा स्मृति त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला अंडर 14 पूर्वांचल कप के फाइनल में सोनभद्र ने भदोही को 10 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया ।भदोही टीम 19.3 ओवरों 114 रनों पर सिमट गई जिसमें करन ने 43 रन बनाए।। सोनभद्र के तरफ से राजवीर केशरी ने 8 रन देकर 5 विकेट लिये व अर्पित ने 2 विकेट लिये। जवाब में सोनभद्र की टीम ने 20 वें ओवर में बिना विकेट खोए 115 रन बना का विजेता बन गयी जिसमे अर्पित गिरी ने नाबाद 55, हर्षित ने नाबाद 54 रन बनाए । मैन ऑफ द मैच राजवीर व अर्पित को संयुक्त रुप से दिया गया, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भदोही के सचिन पाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सोनभद्र के राजवीर केशरी, मैन ऑफ द सीरीज अर्पित गिरी को दिया गया । इस मौके पर योगी हेमन्त उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, ऋष...