हरदोई, मई 8 -- धियरई। थाना क्षेत्र के बेहटागोकुल ब्लॉक टोंडरपुर के जूनियर स्कूल विद्यालय भदेवनी में मंगलवार की रात चोर ने चोरी कर ली। प्रधानाध्यापक श्याम कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह स्कूल आ रहे थे। तभी गांव निवासी आदेश सिंह ने फोन कर विद्यालय का ताला टूटा पड़ा होने की जानकारी दी। वह विद्यालय पहुंचे तो देखा ऑफिस का ताला आरी से काटा गया था। ऑफिस में रखे महत्वपूर्ण कागज में विद्यालय और मुहर, रजिस्टर, गार्ड फाइल सहित कई अभिलेख चोर चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...