जहानाबाद, मई 25 -- अरवल, निज प्रतिनिधि । सदर प्रखंड क्षेत्र के भदासी पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बंटी देवी द्वारा नाम वापस लेने के बाद तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। तीनों प्रत्याशी को प्रतीक का आवंटन कर दिया गया है। उक्त आशय की जानकारी सदर प्रखंड बीडीओ कुमारी सुषमा ने दी। उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार, रिंकू कुमार एवं रेणु देवी रह गई है। 31 मई को चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 872 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...