रामगढ़, अप्रैल 29 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। शादी का झांसा देकर चार वर्षों से यौन शोषण करने के आरोप में भदानीनगर पुलिस ने सुंदरनगर निवासी रवि वर्मा को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया, जहां से उसे जेल हो गई। ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार ने भदानीनगर निवासी एक युवती ने रवि वर्मा के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर चार वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। इसकी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रवि को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराने को लेकर न्यायालय भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...