रामगढ़, अगस्त 12 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर मैदान में सोमवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इसमें कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक रोशनलाल चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल में किक जड़ कर किया। कहा कि हजारीबाग जिला में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे आयोजन से खेल और खिलाड़ियों की प्रतिभा में और निखार आता है। उद्घाटन मैच पाली और मेलानी के बीच खेला गया। इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए पाली की टीम पांच गोल से विजयी हुई। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका भोला हांसदा, गणेश वेदिया, मुकेश बेसरा, उत्तम मिंज, मंटू सिंह, नूर हासिम अंसारी निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...