रामगढ़, जुलाई 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़-पतरातू फोरलेन में भदानीनगर पुलिस ने सोमवार को एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों को रोक कर सघन तलाशी ली। संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी गई। पुलिस ने यह अभियान अपराध पर अंकुश लगाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया। अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों की टीम मुस्तैदी से तैनात रही। थाना प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार ने बताया कि इस तरह की जांच आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...