रामगढ़, सितम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर ओपी के नए प्रभारी अख्तर अली ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर ओपी परिवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नए प्रभारी का स्वगत किया। मौके पर प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना, उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा वे नशामुक्ति को लेकर ओपी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाएंगे। पुलिस-पब्लिक रिलेशन को और प्रगाढ़ कर वे विधि-व्यवस्था को बनाए रखेंगे। एसआई अख्तर अली इससे पहले कुजू थाना में पदास्थापित थे। वहीं भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार का स्थानांतरण साइबर थाना रामगढ़ हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...