हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- हल्द्वानी। फतेहपुर रेंज के जंगलों में लगी आग काबू नहीं हो पा रही है। गुरुवार से यह आग दमुवाढूंगा देवखड़ी से लगे जंगलों की तरफ थी, जिसे वन विभाग की टीम ने किसी तरह से काबू किया। शनिवार को यह आग भदयुनी के जंगलों में फैल गई। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फतेहपुर रेंज से 12 और कालाढूंगी रेंज से 15 लोगों की टीम का लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आग खड़ी पहाड़ी में फैली होने के कारण तेज हवाओं के चलते उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...