बरेली, फरवरी 23 -- भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद बिथरी के बीईओ अवनीश कुमार मेडिकल लीव पर चला गया। उसकी जगह भदपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विजय कुमार को बिथरी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके अतिरिक्त फरीदपुर का अतिरिक्त चार्ज खंड शिक्षा अधिकारी नगर तौसीफ अहमद को दिया गया है। बता दें कि एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बीईओ बिथरी के ड्राइवर को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ड्राइवर वीरपाल ने बीईओ अवनीश के कहने पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने की बात स्वीकार की थी। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। वीरपाल को जेल भेज दिया गया। फरार बीईओ की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...