भागलपुर, अगस्त 21 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया ग्राम स्थित राजधानी टोला के पास बुधवार देर शाम गोबर फेंकने गए एक युवक की तलाब में डूबने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान पुलिस ने 21 वर्षीय अमित मंडल के रूप में की है। मृतक के भाई विकास कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई मृतक अमित घर के काम से पोखर किनारे गया था। अचानक उसका पांव फिसल गया और वह बाढ़ के गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...