लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बेलिहान गांव में जमीनी विवाद के चलते भतीजों ने अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर चाचा पर हमला कर दिया था। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल का इलाज लखनऊ में चल रहा था। वहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के बेलिहान निवासी 55 वर्षीय हरीशचंद्र ने करीब 12 वर्ष पहले बड़े भाई रामानंद के हिस्से की दो बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन बेचने के लगभग 6 वर्ष बाद रामानंद की मौत हो गयी थी। बड़े भाई रामानंद के बेटे व बहू हरीशचंद्र से रंजिश मानने लगे। हरीशचंद्र एक भाई और के साथ गांव में ही रहते थे। बाकि तीन भाई खेत में घर बना कर रहते है। आये दिन दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद होता रहता था। हरीशचन्द्र 21 दिसंबर की शाम 5 बजे खेत में बोई लाही में राख डालने...