मऊ, अगस्त 14 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के खीरीकोठा में सोमवार की देर रात आपसी विवाद के चलते एक युवक ने अपने चाचा और परिवार के दो अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के खीरीकोठा निवासी बृजेश पाण्डेय ने पुलिस से आरोप लगाया कि बीते 11 अगस्त की रात करीब 9 बजे उनके भतीजे आशीष ने उनकी मोटरसाइकिल जबरन ले ली। विरोध करने पर मां विमला देवी और भाई राजेश पाण्डेय को ईंट से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...