मऊ, जून 3 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कस्बा खास निवासी बुजुर्ग महिला की मौत के बाद मुंबई में रह रहे उसके भतीजे ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को मोबाइल से सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाली अन्तर्गत बोझी क्षेत्र के बड़रांव के खोन्हाचवर निवासिनी 70 वर्षीया कलमी देवी का विवाह स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के कस्बा खास निवासी रामकेवल मौर्य के साथ हुआ था। पति की मौत के बाद बुजुर्ग कलमी देवी अपने देवर के साथ रहती थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे कलमी देवी की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की मौत की सूचना किसी ने मुंबई में रह रहे बुजुर्ग महिला के भाई के लड़के सुनील मौर्य को दी। मृतका के भतीजे सुनील ने महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस ...