लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत मछोहा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने चाची के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर भतीजे और उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत मछोहा गांव में रहने वाले संजय कुमार की पत्नी मीरा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके पड़ोसी विकास उनसे पुरानी रंजिश मानते हैं व आए दिन बिना वजह मुझे व मेरे परिवार को गन्दी गालियां देते रहते हैं। मना करने पर भी नही मानते। गुरुवार को वह अपनी जगह में खटि...