हमीरपुर, नवम्बर 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कोतवाली के करहिया गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े विवाद के बाद पारिवारिक भतीजे ने सबके सामने चाची को कुल्हाड़ी से काट डाला। बचाने आए ग्रामीणों पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमले की धमकी दी और हत्या के बाद मौके से भाग गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। मौदहा कोतवाली के करहिया गांव निवासी मेड़ेलाल आरख की 62 वर्षीय पत्नी कल्ली गांव में अकेले रहती थी। उसका पति और दो लड़के कानपुर में रहकर काम करते हैं। कल्ली का अपने ही पारिवारिक भतीजे धर्मेंद्र पुत्र शिवलाल से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक धर्मेंद्र चाची के साथ पूर्व में भी कई बार गालीगलौज कर चुका था। गुरुवार सुबह 9:30 बजे के आसपास कल्ली गांव की मालिन के घर से लौट रही थी। तभी घर के पास...