सहारनपुर, जनवरी 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मुर्तजापुर में पुरानी रंजिश के चलते भतीजे ने चाचा पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गया। आरोपी तलवार शिव मंदिर प्रांगण में फेंक गया। परिजन घायल को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंदिर प्रांगण से तलवार बरामद कर कब्जे में ले ली है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। 30 वर्षीय अंकुज पुत्र सुरेन्द्र सैनी अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच परिवार के ही युवक जो रिश्ते में अंकुज का भतीजा लगता है। उसने अंकुज पर तलवार से हमला कर दिए। हमला होते ही वह गांव के मुख्य रस्ते से भागने लगा, लेकिन हमलावर इतना गुस्से में था कि गांव के बीच स्थित शिव मंदिर के...