बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तिंदवारा निवासी मंदाकिनी के मुताबिक, शाम करीब सात बजे बच्चों के साथ दुकान पर बैठी थी। भतीजा सुशील कुमार शराब के नशे में दुकान आया। बेटी को मारने लगा। विरोध पर गालीगलौज करने लगा। इसपर बच्चों को लेकर वहां से चली गई। सुशील घर में घुस आया। घर के अंदर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। पेट में लात मार दी। गर्भ से होने के कारण बेहोश हो गई तो आरोपित भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...