कानपुर, अप्रैल 10 -- कानपुर। भतीजे को तीसरी मंजिल से फेंककर हत्या करने के मामले में काकादेव पुलिस ने आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपित पर कॉलोनी कब्जाने के लिए परिवार संग मिलकर दो भतीजों को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप है। विजय नगर कॉलोनी निवासी दीपक यादव की सोमवार को तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी पूनम ने आरोप लगाया था कि पति के चाचा कृष्णा यादव ने परिवार के साथ मिलकर पति और देवर संदीप को नीचे फेंक दिया, जिससे पति की मौत हो गई। जबकि देवर संदीप की हालत नाजुक है। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि आरोपित कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले की जांच कर अन्य आरोपितों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...