शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- भतीजे की शादी में शामिल होने आए चाचा की मोटरसाइकिल बारात से चोरी हो गई। पीलीभीत के थाना बीसलपुर अंतर्गत मोहल्ला दुबे निवासी श्रीकेशन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 25 नवंबर की रात भतीजे प्रभु पुत्र प्यारे लाल की बारात में गांव बढ़ारू बिजला आए थे। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी और खाना खाने चले गए। वापस लौटने पर बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...