मेरठ, दिसम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने चाचा भतीजी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। युवक ने भतीजी को प्रेम जाल में फसाया और उसे लेकर फरार हो गया। परिजनों में दोनों की काफी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं लगा। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस तलाश में जुटी है। क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने अपनी रिश्ते की भतीजी को प्रेम जाल में फंसा लिया। परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने विरोध कर दिया। दोनों के मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी। इसी बीच दोनों ने घर से भागने का मन बना लिया। दो दिन पूर्व दोनों घर से भाग गए। युवती के परिजन शुक्रवार को थाने पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और युवती की तलाश में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...