मधुबनी, दिसम्बर 17 -- रहिका,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में भूमि विवाद की घटना में एक व्यक्ति की हत्या होने की बात सामने आयी है। भूमि विवाद में यह हत्या की घटना चार दिन पूर्व 14 दिसम्बर को हुआ था। रहिका थाना में घटना के बारे मृतक के पुत्र ने बुधवार को जानकारी दी। घटना के बारे मे थानाध्यक्ष ने बताया कि डुमरी गांव के शिवपाल चौपाल (67 वर्ष) का शव मृतक के घर से बरामद किया गया है। हत्या के बारे में मृतक के पुत्र को सूचना मिली कि पिता का देहांत हो गया है। घटना के बारे में मृतक की पत्नी ने अपने परदेश रहने वाले बेटे को नहीं बताया। दाह संस्कार के लिए शव को बर्फ लगाकर बेटे के आने का परिजन इंतजार किया। जब बुधवार को घर पहुंचते ही घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी हुई तो स्तब्ध हो गया। आवेदन में बताया है कि एक पुराना जमीन बंटवारे में चा...