गढ़वा, अगस्त 10 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत धनी मंडरा गांव में आपसी विवाद को लेकर शनिवार देर शाम अपने चाचा को भतीजा ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद घायल नागा बियार को भवनाथपुर थाना पुलिस के एसआई नारायण प्रसाद के द्वारा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ फैयाज अहमद के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बारे में नागा ने बताया कि शाम को वह अपने घर के पास खड़ा था। उसी बीच भतीजा छुनछून नशे के हालत में गली गलौज करते हुए टांगी से सिर पर हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...