गढ़वा, नवम्बर 8 -- रंका। थानांतर्गत बाराडीह गांव में भतीजा ने चाचा को लाठी से पीट-पीटकर डाला। घटना शुक्रवार रात की है। चाचा खिलोधर कोरवा और भतीजा एमपी कोरवा साथ में शराब पीने गए थे। शराब पीकर लौटने के क्रम में रास्ते में शराब के नशे में भतीजा मोबाइल से गीत सुन रहा था। उस दौरान चाचा खिलोधर ने भतीजे का मोबाइल लेकर पटक दिया। नशे में धुत्त भतीजे ने चाचा से लाठी छीनकर ताबड़तोड़ पीटकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर एएसआई राजेश कुमार झा पुलिस बल के साथ गांव पहुंच शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहा कि शराब के नशे में भतीजा एमपी कोरवा ने अपने चाचा खिलोधर को लाठी से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी भतीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...