बगहा, जून 12 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के मुसहरी बिनटोली गांव में एक भतीचा ने अपने चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल चाचा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार की दोपहर की है। चाकू मारने वाला भतीजा मानसिक रुप से बीमार बताया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार मुसहरी गांव में सनकी भतीजा धर्मपाल बिन ने किसी बात को लेकर अपने चाचा हीरालाल बिन (38) को पेट में चाकू मार दिया। जिससे हीरालाल बिन गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा हीरालाल को मधुबनी पीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा हीरालाल को यूपी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वही घायल हीरालाल के पिता बिसूनी बिन ने बताया कि, धर्मपाल बिन मेंटल डिस्टर्ब हैं। उसका ईलाज गोरखपुर से...