बिहारशरीफ, मई 24 -- थरथरी, निज संवाददाता। स्थानीय भतहर हाईस्कूल की कृषि योग्य भूमि शनिवार को डाक द्वारा बन्दोबस्ती किया गया। प्राचार्य रेखा कुमारी ने बताया की स्कूल की भूमि मेहतरवां व ओली बिगहा गांव में है। इस वर्ष दोनों गांव में कृषि योग्य भूमि को डाक के माध्यम से 74 हजार में एक वर्ष के लिए खेती करने के लिए दिया गया है। मेहतरवां में साढ़े 59 हजार में लालो पासवान को भूमि एक वर्ष के लिए दी गयी। विद्यालय प्रबंधन द्वारा यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता एवं नियमानुसार करायी गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...