अल्मोड़ा, मई 23 -- भतरौंजखान पुलिस ने गुरुवार देर रात एक कार से नौ कट्टों में 84 किलो गांजा बरामद किया। मामले में चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि काशीपुर निवासी दूसरा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि गांजा तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन दिनों पुलिस ने चेकिंग अभियान में सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत गुरुवार रात करीब दस बजे एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने छोटी घट्टी, चौड़ी घट्टी, सौराल होते हुऐ मोहान पुलिस चेक पोस्ट तक गश्त की। यहां आवाजाही करने वाले हर वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान भतरौंजखान की ओर से एक कार आती दिखाई दी। कार को रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन की चाबी लेकर जंगल की ओर भाग गया, जबकि भागने की कोशिश कर रहे दूसर...