नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- कर्नाटक के मद्दुर में पथराव की घटना के बाद तनाव के बीच, पुलिस ने भाजपा एमएलसी और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीटी रवि के खिलाफ गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान 'भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों के अनुसार, रवि ने बुधवार को मद्दुर में गणपति विसर्जन कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस का आरोप है कि यह भाषण भड़काऊ था और समुदायों के बीच नफरत भड़काने में सक्षम था। मद्दुर पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर मंजूनाथ की शिकायत पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। शिकायत में कहा गया है कि जुलूस में शामिल लोगों को माइक्रोफोन के जरिए संबोधित करते हुए रवि ने एक समुदाय को निशाना बनाते हुए टिप्पणी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...