रुद्रपुर, अप्रैल 23 -- किच्छा। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस निशा यादव को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि पहलगाम की घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं, जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने कांग्रेसियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संजीव कुमार सिंह, विवेक राय, कविता मान, मुकेश कोली, चूणामणि सागर, ओमप्रकाश तनेजा, नीतू सिंह, दीपक मिश्रा, मनमोहन सक्सेना आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...